श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार श्रीनगर के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने श्रीनगर में विशाल रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा- धरती के स्वर्ग में आने का ये अहसास अद्वितीय है। इस नए जम्मू कश्मीर का इंतजार हमें दशकों से था। जम्मू कश्मीर एक श्रेत्र नहीं भारत का मस्तक है। पीएम ने कहा मोदी कश्मीरियों के प्यार के इस कर्ज को चुकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। 2014 के बाद में जब भी आया, तब मैंने यही कि ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं।
प्रधानमंत्री ने परिवारवाद का मुद्दा उठा विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में पहले की सरकारों के समय में भ्रष्टाचार और परिवारवाद का बोलबाला रहा है। प्रदेश परिवारवाद का प्रमुख निशाना रहा। परिवारवादी लोग मोदी पर व्यक्तिगत हमलेे कर रहे हैं। देश के हर कोने में लोग कह रहे हैं- मैं हूं मोदी का परिवार। कश्मीर के लोग भी कह रहे हैं- मैं हूं मोदी का परिवार।
प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 6400 करोड़ की 53 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने बख्शी स्टेडिय में विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में शामिल हुए और केंद्र शासित प्रदेश में कृषि, अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 5,000 करोड की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें स्वदेश दर्शन और प्रसाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन ड्राइव) योजनाओं के तहत 1400 करोड़ से अधिक की पर्यटन के क्षेत्र से संबंधित राष्ट्रव्यापी परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने चैलेंज बेस्ड डेस्टिनेशन डेवलपमेंट योजना के तहत चयनित पर्यटन स्थलों की घोषणा की। इसके अलावा देखे अपना देश पीपुल्स चॉइस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पोल और चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा अभियान को लॉन्च किया। पीएम ने जम्मू-कश्मीर में 1000 नए भर्ती हुए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। श्रीनगर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं, किसानों और उद्योगपतियों से बातचीत की।