सूरत। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी और वन एंव पर्यावरण मंत्री मुकेश पटेल ने वनिता विश्राम ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य परिवहन निगम की 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नई बसों में स्लीपर-2, सेमी लग्जरी-5, सुपर एक्सप्रेस-45 और रेडी बिल्ड की 48 बसें शामिल हैं। रोडवेज की ये नई बसें गुजरात के अलावा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और राजस्थान में भी चलेंगी। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री संघवी ने कहा कि रोडवेज में 100 नई बसों को शामिल करने से यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी।