वडोदरा। पोर जीआईडीसी में हिन्दुस्तान फाइबर ग्लास फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में फाइबर मटेरियल्स होने के कारण आग तेजी से फैल गई। घटन की सूचना मिलते ही मकरपुरा के फायर ऑफिसर निकुंज आजाद दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग से फैक्ट्री में लाखों रुपए के नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। आग कैसे लगी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।