Sunday, March 16, 2025
Homeराष्ट्रीयप्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी पर साधा निशाना, कहा- संदेशखाली में जो हुआ,...

प्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी पर साधा निशाना, कहा- संदेशखाली में जो हुआ, उससे देश शर्मसार है

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में 24 परगना जिले के बारासात में रैली काे संबोधित करते हुए संदेशखाली मामले में ममता बैनर्जी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा संदेशखाली में जो हुआ उससे देश शर्मसार है। टीएमसी की सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगार को बचाने की कोशिश कर रही है। गरीब, दलित, आदिवासी परिवारों की बहन-बेटियों के साथ टीएमसी के नेता अत्याचार कर रहे हैं। इसके बावजूद टीएमसी सरकार को अपने नेताओं पर भरोसा है। इस व्यवहार से बंगाल की महिलाएं, देश की महिलाएं आक्रोश में हैं। नारीशक्ति के आक्रोश का ये ज्वार संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहने वाला।
उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले मैं कोलकाता में एक कार्यक्रम में था। वहां मैंने भारत सरकार की अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। आज एक साथ कोलकाता मेट्रो, पुणे मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो और नमो भारत ट्रेन से जुड़े नए रूट्स का विस्तार हुआ है। आज कोलकाता की मेट्रो इस बात की भी गवाह है कि भाजपा सरकार कितनी तेजी से काम करती है। 2014 से पहले के 40 वर्षों में कोलकाता मेट्रो का सिर्फ 28 किमी रूट बना था, जबकि भाजपा सरकार के बीते 10 साल में कोलकाता मेट्रो का 31 किमी और विस्तार हो चुका है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं बहुत छोटी उम्र में झोला लेकर चल पड़ा था। देश के कोने-कोन में भटक रहा था, कुछ खोज रहा था। मेरी जेब में कभी एक पैसा नहीं रहता था, लेकिन देशवासियों को यह जानकर गर्व होगा कि कोई ना कोई परिवार पूछ लेता था कि भाई-बेटे कुछ खाना खाया है या नहीं खाया है। सालभर कंधे पर झोला लेकर घूमता रहा, जेब में एक पैसा नहीं रहा, लेकिन एक भी दिन भूखा नहीं रहा। इसलिए मैं कहता हूं कि यही मेरा परिवार है, 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments