कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख को हिरासत में ले लिया है। हाईकोर्ट के आदेश के 26 घंटे बाद बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख को सीबीआई के हवाले किया। शाहजहां शेख इससे पहले सीआईडी की कस्टडी में था। 5 जनवरी को राशन घोटाला केस में ईडी शाहजहां के ठिकानों पर छापेमारी करने गई थी। इस दौरान शाहजहां के समर्थकों ने अधिकारियों की टीम पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद से ही वह फरार हो गया था। इस बीच संदेशखाली की महिलाओं ने भी शाहजहां के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इन महिलाओं ने शाहजहां और उसके समर्थकों पर शोषण और जबरन जमीन कब्जाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए।
शाहजहां शेख 42 केस में वॉन्टेड था। शाहजहां शेख पर राशन में घोटाल करने का भी आरोप है। कोलकाता हाईकोर्ट ने शाम 4.15 बजे तक शाहजहां शेख को सीबीआई के हवाले करने का आदेश दिया था। शाम को 7:15 बजे सीबीआई को शाहजहां शेख की कस्टडी मिली। सीबीआई को सौंपने से पहले शाहजहां शेख की मडिकल जांच करवाई गई। इस दौरान सीबीआई की टीम बंगाल पुलिस के हेड क्वार्टर में मौजूद रही। संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद शाहजहां शेख फरार हो गया था।