जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कोरोना हो गया है। उन्होंने कहा कि मुझे स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतें थीं, मैंने हेल्थ चेकअप कराया तो पता चला कि कोरोना पाॅजिटिव हूं। मैं सेल्फ आईसोलेशन में हूं और डॉक्टर की सलाह का पालन कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों में वर्चुअली शामिल रहूंगा। मुख्मयंत्री ने सोशल मीडिया(X) पर यह जानकारी शेयर की है।