सापूतारा। चीफ ऑफिसर का दो महीने में दबादला करने के विरोध में ग्रामीणों ने सापूतारा बंद का ऐलान किया है। सापूतारा दो दिनों से लगातार बंद रहा। विधायक के समझाने के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समेट लिया है। सापूतारा में 10 साल बाद स्थायी चीफ ऑफिसर के पद पर डॉ. चिंतन वैष्णव की नियुक्ति की गई थी। राज्य सरकार ने दो महीने बाद ही डॉ. चिंतन वैष्णव का तबादला कर दिया। स्थायी चीफ ऑफिसर की नियुक्ति होने से ग्रामीणों को उम्मीद थी कि अब यहां का तेजी से विकास होगा। ग्रामीणों ने डांग कलेक्टर को ज्ञापन देकर चीफ ऑफिसर का तबादला रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं चीफ ऑफिसर का तबादला रद्द न होने पर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने तक की धमकी दी है। डांग के विधायक विजय पटेल, डांग जिला पंचायत अध्यक्ष निर्मला गाई, डांग पार्टी अध्यक्ष किशोर गावित, महामंत्री हरिराम सावंत के साथ नवागाम में ग्रामीणों से मुलाकात की। विधायक ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद 6 दिन में निराकरण करने का आश्वासन दिया है। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि 6 दिन में मामला नहीं सुलझा तो फिर से आंदोलन शुरू करेंगे।
सापूतारा दूसरे दिन भी बंद रहा, विधायक के समझाने के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समेटा
RELATED ARTICLES