सूरत। मध्य प्रदेश से गाड़ी में छिपाकर एमडी ड्रग्स लेकर आ रहे तीन पैडलरों को पुलिस ने भाटिया टोल टैक्स के पास से गिरफ्तार किया है। गाड़ी की तलाशी लेने पर 512.20 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ। इसकी कीमत 51लाख, 22हजार रुपए आंकी गई है।
क्राइम ब्रांच की टीम वर्कआउट में भी खुफिया सूचना मिली कि सिल्वर कलर की वेरना गाडी नं. जीजे 05 सीजे 399 में कुछ लोग एमडी ड्रग्स छिपाकर ला रहे हैं। पुलिस ने भाटिया टोल टैक्स पर गाड़ियों की तलाशी लेने शुरू की। इसी बीच उक्त नंबर की गाड़ी भी दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो अंदर से 512.20 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। पुलिस ने बदरुद्दीन अख्तर हुसैन बंगडीवाला, गुलाम साबिर मोहम्द इशाक मिर्जा और मोहम्मद अशफाक मोहम्मद असलम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।