सूरत। अमरोली में एक महिला बाथरूम में पड़ी हुई थी, उसके सिर में गहरी चोट लगी थी। महिला को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला की बाथरूम में गिरने से मौत हुई या उसकी हत्या की गई, इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हाे गया है।
पुलिस की पूछताछ में मृतक महिला के पति घनश्याम ने बताया कि बाथरूम में गिरने से उसकी मौत हाे गई, वहीं उसके पिता ने पति घनश्याम पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव का पैनल पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है। शव को पीएम के लिए स्मीमेर अस्पताल में रवाना कर दिया गया है।
घनश्याम कुमावत छापराभाठा रोड पर अरिहंत पार्क में रहते हैं। उसकी पत्नी माया की कल बाथरूम में गिरने से अचानक मौत हो गई। माया के सिर में चोट के गहरे निशान हैं। इससे पति पर हत्या करने का आरोप लग रहा है। वहीं, घनश्याम का कहना है कि उनकी पत्नी माया बाथरूम में लहूलुहान हो पड़ी थी, उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में ले गया, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घनश्याम राजस्थान के मूल निवासी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही माया के पिता भी सोमवार को सुबह स्मीमेर अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने पति घनश्याम पर हत्या कर शव को बाथरूम में रखने का आरोप लगाया है। मृतक माया को 6 साल का एक बेटा है। वह 1 मार्च को बेटे के साथ राजस्थान से अपने पति घनश्याम के रहने के लिए सूरत आई थी और काल कवलित हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।