नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में 56,000 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी दोपहर में तमिलनाडु के कलपक्कम में भी जाएंगे। आदिलाबाद में सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी बिजली, रेल और सड़क क्षेत्र से जुड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी पेद्दापल्ली में एनटीपीसी की 800 मेगावाट की तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना (यूनिट-2) का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में 6,800 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दोपहर बाद ओडिशा के जाजपुर जाएंगे और वहां 19,600 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 10 दिनों में 12 राज्यों का दाैरा करेंगे। तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, आसाम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री 6 मार्च को कोलकाता में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का अनावरण करेंगे। इसके बाद बिहार जाएंगे। 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। 8 मार्च को असम रवाना होंगे। 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 12 मार्च को गुजरात और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। 13 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंस से गुजरात और अासाम में तीन महत्वपूर्ण सेमी कंडक्टर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।