Sunday, March 16, 2025
Homeराष्ट्रीयकैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- सोच-समझकर बोले मंत्री, विवादित...

कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- सोच-समझकर बोले मंत्री, विवादित बयानों से दूर रहे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक रविवार को हुई। बैठक सुबह 10 बजे से रात 9:30 बजे तक चली। पीएम मोदी ने आज की बैठक में मंत्रियों को मई 2024 में नई सरकार के गठन के तुरंत बाद 100 दिन के एजेंडे पर काम शुरू करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को पार्टी फंड के रूप में 2000 रुपए दान देकर देशवासियों को नमो एप के जरिए विकसित भारत के लिए भाजपा को दान देने की अपील की।
देश के इतिहास में पहली बार लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले किसी सरकार ने मौजूदा मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक में आने वाली सरकार के एजेंडे पर विस्तान से चर्चा की। पीएम मोदी ने बैठक में मंत्रियों को विवादित बयानों से बचने और ज्यादा बोलने से परहेज करने का सुझाव दिया। उन्होंने मंत्रियों से सोच-समझकर बोलने को कहा। मंत्रिपरिषद के सदस्यों को डीप फेक से सतर्क रहने को कहा। पीएम मोदी ने कहा कि मंत्रियों को बोलना है तो सरकार की योजनओं पर बोलें और विवादित बयानों से बचें। मंत्रिमंडल की बैठक में न सिर्फ भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनाने के विजन पर चर्चा हुई, बल्कि मई 2024 में नई सरकार के कार्यकाल के पहले 100 दिनों में किए जाने वाले कार्यों के एजेंडे पर भी चर्चा हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments