नई दिल्ली। किसानों का आंदोलन अभी थमा नहीं है। रविवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर ने देशभर के किसानों को 6 मार्च को विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली पहुंचने की अपील की है। किसान नेता ने कहा कि 10 मार्च को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि हमारा दिल्ली कूच अभी तक टला नहीं है, मांगे पूरी न होने तक हम आंदोलन करते रहेंगे। किसान नेता पंढेर ने कहा कि 10 मार्च को दोपहर 12 से शाम 4:00 बजे तक ट्रेन रोको आंदोलन किया जाएगा।
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हम दिल्ली कूच से पीछे नहीं हटेंगे। हम बॉर्डर पर ही बैठे हैं। खनौरी और शंभू बाॅर्डर पर किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे। उधर, सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि भाजपा ने अजय मिश्रा टेनी को लोकसभा का टिकट देकर किसानों का अपमान किया है।
14 मार्च को किसान महापंचायत करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि 400 से अधिक किसान संघ इसमें हिस्सा लेंगे। किसान नेता ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है।