आगरा। हिन्दु संगठनों ने महाशिवरात्रि पर ताजमहल में दुग्धाभिषेक करने की मांग की है। योगी यूथ ब्रिगेड ने कोर्ट में याचिका दायर करके मंजूरी मांगी है। योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमार ने ताजमहल को तेजोमहालय शिव मंदिर बताया है। उन्होंने कहा कि मुगलों ने इसे तोड़कर मकबरा बनाया है। इसे साल 1212 में राजा परम द्रविदेव ने बनवाया था। वहीं, ताजमहल का निर्माण 1631 में शुरू होकर 1653 में पूरा हुआ था। उन्होंने बताया कि मुमताज को बुरहानपुर में तापी नदी के किनारे दफनाया गया था, फिर ताजमहल में मुमताज की कब्र कैसे दफन हो गई। हिन्दुवादी संगठनों ने कोर्ट में दायर याचिका में कई तर्क दिए हैं। कोर्ट ने अभी तक सुनवाई करने की कोई तारीख मुकर्रर नहीं की है।