सापूतारा। सापूतारा में चीफ ऑफिसर डॉ. चिंतन वैष्णव का दो महीने में ही तबादला कर दिया गया। चीफ ऑफिसर के तबादले को लेकर स्थानीय लोग लड़ने लेने के मूड़ में हैं। स्थानीय लोगों ने सोमवार को सापूतारा बंद का ऐलान किया है। डांग जिले के नवागाम के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर चीफ ऑफिसर का तबादला रद्द न होने पर सापूतारा बंद करने की चेतावनी दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बंद के दौरान रास्ता रोको आंदोलन भी किया जाएगा। चीफ ऑफिसर का तबादला रद्द नहीं हुआ तो लाेकसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने पुलिस को भी आवेदन देकर इसकी सूचना दे दी है। बता दें, दो महीने पहले डॉ. चिंतन वैष्णव की स्थायी चीफ ऑफिसर के पद पर नियुक्ति हुई थी। सापूतारा के कायापलट का सपना देखने वाले चीफ ऑफिसर का दो महीने में ही तबादला कर दिया गया। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सापूतारा में पिछले 10 साल से इंचार्ज आॅफिसर से नोटिफाइड कार्यालय को चलाया जा रहा था। इससे वहां विकास का काेई नहीं हो रहा था। स्थायी चीफ ऑफिसर की नियुक्ति होने से विकास का रास्ता खुल गया था, पर इससे पहले ही तबादला कर दिया गया।
चीफ ऑफिसर का दो महीने में ही तबादला करने से लोगों में आक्रोश, सोमवार को सापूतारा “बंद’ का ऐलान
RELATED ARTICLES