अहमदाबाद। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्साे में बेमौसम बारिश हो रही है। बनासकांठा के मेपडा गांव में शनिवार को सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालनपुर के सरकारी अस्पताल में रवाना कर दिया। शनिवार को सुबह 6 से 10 बजे से प्रदेश के अधिकांश हिस्सो में बेमाैसम बारिश हुई। सबसे ज्यादा कच्छ के अंजार में डेढ़ इंच बारिश हुई है। बनासकांठा में भारी बारिश होने से बाजार में पानी भर गया। बेमौसम बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है।