कोलकाता। लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी पर निशाना साधा। कृष्णनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अत्याचार का दूसरा नाम टीएमसी है। टीएमसी का मतलब विश्वासघात, भ्रष्टाचार और परिवारवाद है। टीएमसी ने गरीबों को लूटा है। टीएमसी बंगाल के लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उसकी राजनीति चलती रहे, उसका खेल चलता रहे। उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल को पहला एम्स मोदी ने दिया है। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह धरती भगवान कृष्ण की भक्ति के परम उपदेशक चैतन्य महाप्रभु की जन्मस्थली है। मैं चैतन्य महाप्रभु के चरणों में नमन करता हूं। पीएम ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में मेरा दूसरा दिन है। इन दो दिनों में मुझे बंगाल के लिए विभिन्न परियोजनाओं और शिलान्यास करने का अवसर मिला। इससे निवेश आएगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, पड़ोसी क्षेत्रों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। टीएमसी की सरकार ने लोगों को निराश किया है। पश्चिम बंगाल की जनता ने उम्मीदों के साथ इतना बड़ा जनादेश दिया है, लेकिन टीएमसी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गया है। पीएम मोदी ने कहा कि तमाम संभावनाओं के बावजूद बंगाल पीछे छूटता चला गया। पिछले 10 सालों मं हमने उस खाई को पाटने के लिए यहां विकास पर जोर दिया है, परंतु टीएमसी के लिए बंगाल का विकास नहीं भ्रष्टाचार और परिवारवाद प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कृष्णनगर में 15,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।