सूरत। आंजणा फार्म में कोयली खाड़ी के किनारे कचरा फेंकने का मामला सामने आते ही नगर निगम एक्शन में आ गया। लिंबायत जोन ने शनिवार को कोयली खाड़ी में कचरा फेंकने वाले 9 कारखाना मालिकों को चिन्हित करके उनसे 11 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। लिंबायत जोन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भविष्य में खाड़ी के किनारे करना न फेंकने की चेतावनी दी।
कोयली खाड़ी में कारखानों का कूड़ा-करकट फेंकने से आसपास के रिहाइशी इलाकों में मच्छरजनित रोग फैलने का डर था। कचरा फेंकने से कोयली खाड़ी में पानी का बहाव भी बाधित हो रहा था। बारिश के सीजन में आसपास के इलाकों में बाढ़ आने का खतरा था। लिंबायत जोन के अधिकारियों ने कोयली खाड़ी के किनारे स्थापित लूम्स कारखानों का सर्वे करने के बाद कारखाना मालिकों को नोटिस देकर जुर्माना वसूल किया है।