गुना। यहां के गोपीसागर बांध में बहुत कम पानी बचा है। सिंचाई विभाग ने जल संकट को देखते हुए पानी पर पहरा लगा दिया है। आसपास के ग्रामीण खेतों की सिंचाई करने के लिए पाइप के जरिए बांध से पानी की चोरी करते हैं। इस बांध से शहर में जलापूर्ति की जाती है, इसके अलावा यहां के उद्योगों को भी यहीं से पानी पहुंचाया जाता है। जलसंकट को देखते हुए सिंचाई विभाग सतर्क हो गया है। गर्मी शुरू होते ही गोपी सागर बांध का जलस्तर कम होने लगा है। इस साल बारिश कम होने के कारण बांध खाली ही रह गया था। बांध से पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपटेगा। जलसंकट को देखते हुए पानी बचाने और इसे बेकार बहने से रोकने के उपाय अभी से किए जा रहे हैं। उधर, पानी न मिलने के कारण खरीफ की फसलों के सूखने का खतरा है। गुना के शहरी इलाकों की निचली बस्तियों में दो दिन में एक बार पानी पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन ने जलापूर्ति के लिए कंट्रोल रूम बनाया है।