अहमदाबाद। गुजरात के अधिकांश हिस्सों में अचानक मौसम बदल गया। जामनगर, राजकोट, द्वारका, कच्छ, महेसाणा और बनासकांठा में बेमौसम बारिश हुई। बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान होगा। मौसम विभाग ने पहले ही गुजरात के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया था। सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तर गुजरात में शनिवार को अचानक बेमौसम बारिश शुरू हो गई। आज सुबह से ही जामनगर, राजकोट, द्वारका में बारिश हो रही है। कच्छ के अंजार में सबसे अधिक डेढ इंच बारिश हुई। इसके अलाव भुज, मुंद्रा और गांधीधाम में भी बेमौसम बारिश हुई है। द्वारका, बनासकांठा और आसपास के जिलों में हवा के साथ बारिश हो रही है, इससे गेहूं, जीरा समेत फसलों को भारी नुकसान हो सकता है।