मेरठ। स्क्रैप कारोबारी का शव बुधवार को देर रात हाईवे नं. 58 पर पाया गया। शव वाहन से कुचला हुआ था। यहां के सदर बाजार के रंगसाज के निवासी गौरीशंकर मिश्रा(67) स्क्रैप के कारोबारी थे और पिछले पांच दिनों से घर से लापता थे। परिजनों ने बताया कि वह 25 फरवरी केा गोदाम से घर आने के लिए निकले थे, पर घर नहीं आए। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कारोबारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी। इसी बीच नेशनल हाईवे नं. 57 पर वाहनों से कुचला एक शव पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त गौरीशंकर मिश्रा के रूप में की है। मृतक के बेटों ने हत्या करने की आशंका जताई है। बेटे ने बताया कि किसी ने उन्हें अगवा किया और हत्या करके शव को हाईवे पर फेंक दिया।