Sunday, March 16, 2025
Homeराष्ट्रीयसिंदरी उर्वरक कारखाने का लोकार्पण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- मोदी की...

सिंदरी उर्वरक कारखाने का लोकार्पण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- मोदी की गारंटी थी, आज ये गारंटी पूरी हुई

धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदरी में 35,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने सिंदरी में कई रेल परियोजनाओं को भी हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने सिंदरी उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज सिंदरी उर्वरक कारखाने का लोकार्पण किया गया। इसे शुरू करवाने की मोदी की गांरटी थी और ये गारंटी पूरी हुई। 2018 में मैं इस फर्टिलाइजर का शिलान्यास करने आया था। पीएम मोदी ने कहा कि आज सिर्फ एक कारखाने की शुरुआत नहीं हुई है बल्कि इससे रोजगार के नए अवसर भी खुले हैं। आज भारत यूरिया के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की ओर कदम बढ़ा रहा है। इससे न सिर्फ विदेशी मुद्रा की बचत हाेगी, बल्कि वह पैसा किसानों के हित में खर्च होगा। भारत की गणना आज दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था वाले देशों में हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2047 से पहले भारत देश को विकसित बनाना है। विकसित भारत के लिए झारखंड का विकसित होना भी जरूरी है। पिछले 10 वर्षो में हमने जनजातीय समाज, गरीबों, युवकों और महिलाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए झारखंड के लिए काम किया है। केंद्र सरकार झारखंड की हर तरह से मदद कर रही है। भगवान बिरसा मुंडा की धरती विकसित भारत के संकल्पों को पूरा करेगी। हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लि. के सिंदरी उर्वरक संयंत्र को 8900 करोड़ से अधिक लागत से विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले विमान से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर से धनबाद अाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments