लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बातचीत हो सकती है। भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार करके सहयोगियों की नाराजगी को दूर करने की फिराक में है। मंत्रिमंडल विस्तार में ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाया जा सकता है।