व्यारा। एसीबी की टीम ने सींगपुर गांव के प्राथमिक पशु उपचार केंद्र के पशु निरीक्षक को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सींगपुर गांव के किसान 2022-23 में पत्नी के नाम पर बकरा सहाय योजना के अंतर्गत लोन लेेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। पशु निरीक्षक किरन कुमार मुत्र छगन चौधरी ने आवश्यक कागजात पर दस्तखत करने के लिए 25 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। काफी सिफारिश करने के बाद 10 हजार रुपए में प्रमाण-पत्र बनाकर देने को राजी हुआ था। इसी बीच किसान ने तापी जिले के एसीबी इंस्पेक्टर एसएच चौधरी से संपर्क करके रिश्वतखोरी के बारे में बताया। एसीबी की टीम ने पशु निरीक्षक किरन कुमार चौधरी को जनक अस्पताल के पास इंडियन पेट्रोल पंप के सामने 10 हजार रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
सोनगढ़ में पशु निरीक्षक किसान से 10 हजार घूस ले रहा था, एसीबी ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया
RELATED ARTICLES