भावनगर। पीपावाव से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी के डिब्बे निंगाणा रेलवे यार्ड के पास पटरी से उतर गए। इससे रेल परिचालन बाधित हो गया। लंबी दूरी की कई ट्रेनें लेट हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी से हटाया गया। भावनगर के डिवीजनल मैनेजर रवीश कुमार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
मालगाड़ी के बेपटरी होने से सप्ताह में 5 दिन सूरत से महुआ के बीच चलने वाली ट्रेन को बोटाद में रोक दिया गया। बांद्रा से भावनगर जा रही ट्रेन को भी रास्ते में रोका गया। पटरी से मालगाड़ी के डिब्बे हटाने के बाद इन ट्रेनों को रवाना किया गया। भावनगर से सुरेन्द्रनगर आने वाली दो ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया था।