सूरत। स्वच्छता सर्वे में प्रथम स्थान को बरकरार रखने के लिए नगर निगम सफाई पर ज्यादा जोर दे रही है। शादी-ब्याह या अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान सड़क पर पटाखे फोड़कर कचरा फैलाने वालों से नगर निगम जुर्माना वसूल रही है। वहीं, कतारगाम में एक अनोखा मामला सामने आया है। शादी की खुशी में सड़क पर पटाखा फोड़ने के बाद बारातियों ने जुर्माने से बचने के लिए खुद ही कचरे की सफाई की। बारातियों के सफाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
कतारगाम, अंबातलावडी रोड पर एक बारात जा रही थी। शादी की खुशी में पटाखे भी फोड़े जा रहे थे। सूरत शहर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाए रखने की जिम्मेदारी लेते हुए बारातियों ने सड़क पर इधर-उधर फैले कागज के टुकड़ों झाडू से साफ किया। बारातियों ने शादी में स्वच्छता का संदेश दिया।