रांची। झारखंड के जामताड़ा में स्पीड में आ रही ट्रेन यात्रियों पर चढ़ गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। रेलवे की टीम और अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गई।
जामताड़ा-करमाटांग रेल खंड पर कालाझरिया के पास डाउन लाइन पर बंगलुरू-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी। इससे टैक के किनारे डाले गए कंक्रीट की धूल उड़ने लगी। धूल को देखकर ड्राइवर को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी और कोच में बैठे यात्री बाहर निकलने लगे। इसी बीच अप लाइन से रफ्तार में आ रही ट्रेन यात्रियों को कुचलते हुए आगे निकल गई। हालांकि अभी तक यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि हादसे का शिकार हुए लोग ट्रेन में सफर रहे यात्री थे या आसपास के स्थानीय नागरिक।
जामताड़ा के एसडीएम अनंत कुमार ने बताया कि दो शव मिले हैं। जांच के बाद ही घटना के कारण का पता चल सकेगा। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने घटना पर दुख जताया है।