अहमदाबाद। गुजरात में मेडिकल सर्टिफिकेट पर शराब के परमिटधारकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह सरकार की आय का बड़ा जरिया बन गया है। परमिट की फीस से सरकार को 38.56 करोड़ की आय हुई है।
विधानसभा सदन में सरकार ने बताया कि गुजरात में फिलहाल 39,888 लोगों के पास शराब की परमिट है। पिछले तीन साल में परमिट के लिए 14,696 नए आवेदन आए हैं। 30,112 परमिट रिन्यू किए गए हैं। िपछले तीन साल में सरकार को नए परएमिट को 8.75 करोड़ और पुराने परमिट को रिन्यू करने से 29.80 करोड़ की आय हुई है। गुजरात में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर परमिट लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 2020 में परमिटधारकों की संख्या 27,452 थी जो 2023 में बढ़कर 39,888 हो गई। अहमदाबाद में सबसे अधिक 13,456 परमिटधारक हैं। सूरत में 9,238, राजकोट में 4,502, वडोदरा में 2,743, जामनगर में 2,039, गांधीनगर में 1,851, पोरबंदर में 1,700 परमिटधारक हैं।