नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत मंडपम में भारत टेक्स-2024 का उद्घाटन किया। 26 से 29 फरवरी तक चलने वाले भारत टेक्स में 100 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं। यह देश में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े वैश्विक कपड़ा कार्यक्रमाें में से एक है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गाेयल और दर्शनाबेन जरदोष भी मौजूद हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम कपड़े की श्रृंखला को 5F से जोड़ रहे हैं। यह फॉर्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फाॅरेन है। पीएम मोदी ने कहा कि आज 100 देशों के 3000 से अधिक प्रदर्शक, 3000 खरीदार और 40,000 व्यापार आगंतुक इसमें भाग ले रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसे समाज की रचना करना चाहते हैं जहां सरकार का दखल कम से कम हो। गरीबों की जरूरत को पूरा करना हमारा उद्देश्य है।