राजकोट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकोट में प्रदेश के पहले एम्स का लोकार्पण करने के बाद पुराने एयरपोर्ट से रेसकोर्स मैदान तक रोड शो किया। प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब देश के सभी कार्यक्रम दिल्ली में होते थे। मैंने भारत सरकार को दिल्ली से बाहर निकालकर देश के कोने-कोने में पहुंचाया, सरकार आज राजकोट में है। उन्होंने कहा कि राजकोट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ एम्स भी मिला है। मैंने राजकोट को गारंटी दी थी कि गुजरात का पहला एम्स राजकोट में ही होगा। मोदी की गारंटी यानी काम पूरा होने की गारंटी।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज राजकोट आया हूं। पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। कल हमारे जीवन का सबसे विशेष दिन था। मेरी चुनावी यात्रा की शुरुआत में राजकोट की मुख्य भूमिका रही है। 22 साल पहले 24 फरवरी को राजकोट ने अपना आशीर्वाद देकर मुझे विधायक के रूप में चुना था। मैंने 25 फरवरी को पहली बाद गांधीनगर में राजकोट के विधायक के रूप में शपथ ली थी। आज 22 साल बाद मैं राजकोट के एक-एक व्यक्ति से गर्व के साथ कह सकता हूं कि अापके विश्वास पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास किया है।