अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सुबह द्वारका मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद बेट द्वारका में सुदर्शन ब्रिज का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, कैबिनेट मंत्री मुलुभाई वोरा, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल, सांसद पूनम माडम, विधायक पबुभा माणेक, मुख्य सचिव राजकुमार, रीयल एडमिरल अनिल जग्गी, डीजीपी विकास सहाय, प्रभारी सचिव मुकेश पंड्या, मयूर गढवी, उषाबेन गोहिल, दिलीप कोटेचा समेत महानुभावों ने द्वारका हेलिपैड पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारका मंदिर में विधि-विधान से पूजा की। पीएम मोदी ने फल-फूल से सजी थाली सिर पर रखकर भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित किया। द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद पीएम मोदी ने सुदर्शन ब्रिज का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारका में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे।
….जारी





