चंडीगढ़। कठुआ रेलवे स्टेशन पर रुकी एक मालगाड़ी बिला लोको पायलट के अचानक पटरी पर दौड़ने लगी। ट्रेन ढलान की ओर चलने लगी और बिना ड्राइवर के 84 किलोमीटर तक चली गई। घटना के प्रकाश में आते ही रेलवे अधिकारियों के होश उड़ गए। गनीमत यह रही कि इससे कोई हादसा नहीं हुआ। जब पता चला कि मालगाड़ी बिना ड्राइवर के चल रही है तो उसे बड़ी मुश्किल से पंजाब के मुकेरिया में ऊंची बस्सी के पास रोका गया।
वाकया रविवार सुबह 7.00 बजे की है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में ड्राइवर ने मालगाड़ी नं. 14806R को रोककर चाय पीने के लिए नीचे उतरा था। इसी बीच ट्रेन अचानक चलने लगी और कुछ दूर जाने के बाद स्पीड़ पकड़ ली। मालगाड़ी में कठुआ से कंक्रीट लदा था। चालक और परिचालक मालगाड़ी को चालू हालत में छोड़कर नीचे चाय पीने गए थे।
चाय पी रहे ड्राइवर ने देखा कि ट्रेन पटरी पर चल रही है तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत उच्चाधिकारियों को इस बारे में बताया। इसके बाद मालगाड़ी को रोकने के प्रयास शुरू किए गए। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।