सूरत। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं को होने वाला सबसे भयंकर कैंसर है। इससे बचाव पर जोर देते हुए सिटी माहेश्वरी सभा सूरत एवं श्री माहेश्वरी सेवा सदन की ओर से रविवार, 25 फरवरी को सुबह 10 बजे से माहेश्वरी सेवा सदन, आई माता चौक, पर्वत पाटिया में टीकाकरण किया गया। इसमें 9 साल की किशोरियों से लेकर 45 साल की महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए टीका लगाया गया। डॉ. काजल मांगुकिया ने सेमीनार में उचित मार्गदर्शन दिया। डॉ. शिवानी कोठारी की ओर से फिजियोथैरेपी का सेमीनार आयोजित किया गया था। समारोह में अतिथि विशेष रश्मि साबू (पार्षद), फोस्टा डायरेक्टर जगदीश कोठारी, सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन बजाज, गुजरात प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष रामप्रकाश झंवर उपस्थित थे। इस अवसर पर संरक्षक मुकेश कोठारी, राधेश्याम बजाज, अध्यक्ष तुलसीराम हेडा, सचिव रामानुज असावा, कोषाध्यक्ष, मनोज राठी, संगठन मंत्री नवलकिशोर दरगड, राजेश बाहेती, सीताराम राठी, सत्यनारायण राठी सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।