सूरत। अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला एवं युवा शाखा की ओर से एविटी फ़्ली फेयर का आयोजन सिटीलाइट स्थित सुरभी ग्राउंड में किया गया। फ़्ली में युवकों को “से यस टू लाइफ…नो टू ड्रग” का मैसेज दिया गया, साथ ही युवा पीढ़ी को कैसे अपना जीवन जीना चाहिए इस पर कई टिप्स दिए गए। फ़्ली में एक्रेलिक पेंटिंग, मण्डाला आर्ट, भार्गव राजपूत की डांस सहित अनेकों वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। फ़्ली में सेवन चक्रास द्वारा लाइव बैंड की प्रस्तुति दी गई। बच्चों के खिलौने, ब्यूटी प्रोडक्ट, सजावट का सामान, कपड़े, ज्वैलरी सहित अनेकों प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे। देर रात तक चले आयोजन में सैंकड़ों युवकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी, सचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष शशिभूषण जैन, महिला शाखा अध्यक्ष शालिनी कानोडिया, युवा शाखा अध्यक्ष निकिता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।