लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को तगड़ा झटका लगा है। अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रितेश पांडे ने रविवार को बसपा से इस्तीफा दे दिया। सांसद रितेश पांडे ने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से मुझे पार्टी की बैठकों में नहीं बुलाया जा रहा है और न ही मुझसे कोई संवाद किया जा रहा है। मैंने पार्टी के पदाधिकारियों से मिलने की कई कोशिशें की, किन्तु मिलने नहीं दिया। अंतत: पार्टी की सदस्यता से इस़तीफा दे रहा हूं।
रितेश पांडे बसपा के इस्तीफा देने के कुछ देर बाद ही भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रभारी बैजयंत पांडा, प्रदेशाध्यक्ष भूपेंन्द्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। भाजपा रितेश पांडे से अंबेडकर नगर से लोकसभा चुनाव मैदान में उतार सकती है। रितेश पांडे के पिता राकेश पांडे भी बसपा के जाने-माने चेहरा रह चुके हैं। मौजूदा समय में वह समाजवादी पार्टी में हैं और विधायक हैं।