सूरत। कांच पर ब्लैक फिल्म और बिना नंबर की काली कार बीआरटीएस कॉरिडोर में खड़ी करने वाले कांस्टेबल वालजी हडिया का विरोध करने पर उसके आदमियों ने एडवोकेट मेहुल बोधरा पर हमला कर दिया। वकील पर हमला करने के विरोध में लोगों ने पूणा थाने का घेराव करके पुलिस कांस्टेबल और आदमियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पूणा पुलिस ने कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया। वहीं, पुलिस ने वकील मेहुल बोधरा के खिलाफ भी सरकारी काम में रुकावट डालने का का केस दर्ज किया है।
मेहुल बोधरा ने बताया कि रविवार को दोपहर में कांच में ब्लैक फिल्म और बिना नंबर की एक काली कार पर्वत पाटिया चौराहे के पास ओवर ब्रिज के नीचे बीआरटीएस कॉरिडोर में खड़ी थी। ड्राइविंग सीट के आगे पुलिस लिखा हुअा एक बोर्ड भी रखा था। मेहुल बोधरा ने फेसबुक लाइव शुरू किया। कार का दरवाजा खटखटाते ही अंदर से कांस्टेबल वालजी हडिया बाहर निकले। मेहुल बोधरा ने कहा कि कार के कांच में ब्लैक फिल्म लगाना गैर कानूनी है। पुलिस इसको लेकर पहले ही अधिसूचना जारी कर चुकी है। इतना पूछते ही कांस्टेबल वालजी वकील के साथ हाथापाई करने लगे। इसी बीच कांस्टेबल के और आदमी भी आ गए। मेहुल बोधरा कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पूणा थाने पहुंच गए। इसी बीच लोगों की भीड़ भी थाने में जमा हो गई। लोगों ने थाने के बाहर ही रामधुन शुरू कर दिया। भीड़ के आक्रोश को देखते हुए पूणा पुलिस ने कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया।
