सूरत। कतारगाम में एक कारखाने में हीरा तराशने वाले कारीगर के वेतन का 652 रुपए बकाया था। मैनेजर ने दूसरे दिन रुपए लेने के लिए बुलाया था। कारीगर ने गुस्से में पार्किंग में खड़ी मैनेजर की 20 हजार रुपए की बाइक में आग लगा दी।
संजय पुत्र मोहन वघासिया (निवासी- कतारगाम में वरियाव टू सायण रोड पर रोयल डेजिडेंसी के मकान नं. जी/ 503) कतारगाम, अंबावाडी में यमुना डायमंड नामक हीरे के कारखाने में मैनेजर हैं। कल दोपहर में कारखाने में काम करने वाला पंकज पुत्र विट्ठल पटेल वेतन का बकाया 652 रुपए लेने के लिए आया था। संजय ने कहा- कल से कारखान में आकर काम करना और रुपए भी ले लेना। पंकज बोला- मुझे कारखाने में काम नहीं करना है और दोबारा रुपए लेने भी नहीं आऊंगा। इतना कहने के बाद वहां से चला गया। शाम को 4:00 बजे पंकज वापस आया और पार्किंग में खड़ी मैनेजर की बाइक(नं. जीजे05 एफएस 8596, कीमत-20 हजार रुपए) पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। बाइक के जलते ही कारखाने में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही मैनेजर संजय पटेल कारखाने से बाहर आए, तब तक बाइक जल चुकी थी। संजय ने कतारगाम थाने में कारीगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।