सूरत। सुवाली में 24 और 25 फरवरी को बीच फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इसी बीच अडाजण डिपाे से सुवाली तक बस सेवा शुरू की गई। विधायक संदीप देसाई ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। अब इस रूट पर रोजाना बस चलेगी। विधायक देसाई ने बताया कि बीच फेस्टिवल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार और रविवार को राज्य परिवहन निगम की बसें 18 ट्रिक लगाएंगी। वहीं, शहर के अन्य इलाकाें से सुवाली तक सिटी बसों को चलाया जाएगा। रविवार को सुबह 7:00 बजे अडाजण डिपो से परिवहन निगम की बस सुवाली के लिए रवाना होगी और शाम को 7:00 बजे तक सुवाली और अडाजण डिपो के बीच सरकारी बस चलेगी।