जामनगर। प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। शनिवार को देर राम दिल्ली से जामनगर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने जामनगर में दिग्जाम सर्किल से पायलोट बंग्लोज तक रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को देवभूमि द्वारका, जामनगर और पोरबंदर जिले में 4,000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। शनिवार को जामनगर में लोगों ने प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्पवर्षा करके स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 6:45 बजे जामनगर से द्वारका रवाना होंगे और 7:40 बजे द्वारका पहुंचेंगे। सुबह 8:25 बजे द्वारका और बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। 9:30 बजे द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और दोपहर 1:00 बजे एनडीएच मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2.15 बजे द्वारका से राजकोट रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी राजकोट में प्रदेश के पहले एम्स का उद्घाटन करेंगे। शाम केा 4:45 बजे रेसकोर्स में जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम 6:20 बजे राजकोट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारका में 978 करोड़ की लागत से बने सुदर्शन ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। जामनगर जिले में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रादेशिक विज्ञान केंद्र की आधारशिला रखेंगे। 52 करोड़ की लागत से बने 12.5 मेगावॉट के वेस्ट लैंड सोलर प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पेट्रोलियम गैस विभाग के 1300 करोड़, परिवहन और मार्ग-मकान विभाग के 1200 करोड़, रेलवे के 600 करोड़, ऊर्जा मंत्रालय के 600 करोड़, शहरी विकास विभाग के 600 करोड़ समेत कुल 4,000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया(X) पर लियाा है कल गुजरात के लिए विशेष दिन है। लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में ओखा मुख्य भूमि और वेट द्वारका को जोड़ने वाला सुदर्शन ब्रिज भी शामिल है। यह एक अद्भुत परियोजना है जो कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी।