अहमदाबाद। यहां के कालूपुर रेलवे स्टेशन को हेरिटेज लुक के साथ बनाया गया था। अब एक बार फिर से इस स्टेशन को रि-डेवलप करने का निर्णय लिया गया है। इस पर कुल 4000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। स्टेशन की डिजाइन न्यूयॉर्क की हडसन हाईलाइन की तरह तैयार किया गया है। इस नए बदलाव में बहुत कुछ खास हो गा। स्टेशन पर बुलेट ट्रेन, बीच में पश्चिम रेलवे की ट्रेन और जमीन पर मेट्रो ट्रेन होगा। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी का आदेश मिलने के बाद पहले चरण का काम शुरू हो जाएगा। कालूपुर रेलवे स्टेशन को तोड़कर फिर से नया बनाया जाएगा। यहां 16 मंजिला मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब भी बनेगा। इसमें 6 मंजिला तक पार्किंग, इसके बाद रेलवे अधिकारियों का कार्यालय और यात्रियों के ठहरने के लिए होटल बनेगा। कालूपुर ब्रिज से सारंगपुर ब्रिज को जोड़ने वाला 10 मीटर ऊंचा एलिवेटेड रोड बनेगा। इससे ट्रैफिक की समस्या कम होगी। कालूपुर रेलवे स्टेशन पर अभी रोजाना डेढ़ यात्रियों का अावागमन हो रहा है। आगामी समय में 3 लाख यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखकर स्टेशन की डिजाइन तैयार की गई है। स्टेशन के पहले चरण के निर्माणकार्य के लिए 2400 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।