Tuesday, March 18, 2025
Homeप्रादेशिकपेपर लीक होने पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती परीक्षा...

पेपर लीक होने पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेपर रद्द करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 6 महीने के भीतर फिर से परीक्षा ली जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि युवकों की मेहनत और परीक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। पेपर लीक करने वाले एसटीएफ की रडार पर हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश में पुलिस की 60 हजार रिक्तियों के लिए 48 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 17 और 18 फरवरी को प्रदेशभर में भर्ती परीक्षा ली गई थी।
18 फरवरी को आयोजित परीक्षा के दौरान कृष्णानगर स्थित एक स्कूल में परीक्षार्थी सत्य अमन कुमार के पास मिली जवाब की पर्ची से पेपर लीक होने की आशंका जताई गई थी। एफआईआर दर्ज कराने वाले इंस्पेक्टर ने भी तहरीर में सुनियोजित तरीके से पेपर लीक होने की बात लिखी थी। वहीं, परीक्षार्थी को सवालों के जवाब व्हाट्सएप पर भेजने वाले आरोपी नीरज को अब तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है। आरोपी नीरज को प्रश्नों की जानकारी कहां से मिली, यह अहम सवाल अभी तक अनसुलझा है। परीक्षा को रद्द करने के बाद प्रयागराज, लखनऊ और आगरा जैसे शहरों में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments