नई दिल्ली। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है। आज दिल्ली में पत्रकार परिषद आयोजित कर दोनों दलों ने इसकी जानकारी दी। कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक और आम आदमी पार्टी के संदीप पाठक, आतिशी, सौरभ भारद्वाज प्रेस कॉन्फ्रेंस में माैजूद रहे। मुकुल वासनिक ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच पांच राज्यों में सीटों का बंटवारा हो गया है। दिल्ली में कांग्रेस चांदनी चौक समेत तीन और आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गुजरात में कांग्रेस 24 सीटों पर जबकि भरूच और भावनगर में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार होगा। हरियाणा में कांग्रेस 9 और आम आदमी पार्टी को कुरुक्षेत्र की सीट मिली है।
मुकुल वासनिक ने बताया कि लंबी चर्चा के बाद यह तय हुआ है कि पंजाब में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लडेंगी, वहीं चंडीगढ़ की एक सीट पर कांग्रेस लड़ेगी। गोवा की दोनों सीटों पर भी कांग्रेस ही चुनाव लड़ेगी।