सूरत। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की याद में शनिवार को सूरत में रामायण थीम पर समूह विवाह का आयोजन किया गया। अब्रामा के गोपिन गांव में “प्योर विवाह’ के तहत आयोजित समूह विवाह में 84 युवक-युवतियों की शादी हुई। इस विवाह की खास बात यह रही कि सभी जोड़े राम-सीता के वेश में आए थे। इस दौरान रामलला की शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया था। गोविंदभाई धोलकिया ने बताया किया अयोध्या में 500 साल बाद भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण हुआ है। इस अवसर पर एसआरके परिवार की ओर से 24 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। शाम को 4:00 बजे वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुआ और रात 9:00 कन्या की विदाई हुई। कार्यक्रम स्थल पर शबरी-राम मुलाकात समेत कई प्रसंगों को जीवंत किया गया।
इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, मंत्री मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पानसेरिया, मेयर दक्षेश मावाणी, कलेक्अर डॉ. साैरभ पारघी, मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल और सूरत के इंचार्ज पुलिस कमिश्नर वाबांग जामिर मौजूद रहे। बता दें, एसआरके परिवार की आेर से आयोजित समूह विवाह में अब तक 813 से अधिक कन्याओं की शादी हो चुकी है।