कोलकाता। पिछले कुछ दिनों से अशांत संदेशखाली में फिर से भड़क गई। गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को शाहजहां शेख से जुड़ी एक संपत्ति को आग के हवाले कर दी। यह संपत्ति शाहजहां शेख के भाई सिराज की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। गुस्साए लोगों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक कुछ नहीं किया, इसलिए अब वे अपनी इज्जत और जमीन पाने के लिए कुछ भी करेंगे। ग्रामीण हाथ में लाठी लेकर संदेशखाली के बेलमाजुर इलाके में मछली पकड़ने के यार्ड के पास एक छप्पर में आग लगा दी।
प्रदेश भाजपा की महिला शाखा का एक दल संदेशखाली में पीड़ित महिलाओं, लोगों से बातचीत करने जा रहा था, तभी पुलिस ने बीच में रोक दिया। इसको लेकर भाजपा नेताओं और पुलिस अधिकारियों में कहासुनी हो गई। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा की राज्य इकाई की महासचिव लॉकेट चटर्जी और अग्निमित्रा पॉल कर रहे हैं।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक टीम भी संदेशखाली के दौरे पर जाने वाली है। वह जमीन हालात का निरीक्षण करेगी। मानवाधिकार आयोग ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार और डीजीपी को संदेशखाली हिंसा पर नोटिस देकर जवाब मांगा है।
उधर, राशन घोटाले और ईडी की टीम पर हमला करने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के खिलाफ ईडी ने एक और केस दर्ज किया है। लोगों का आरोप है कि शाहजहां शेख ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा किया है। महिलाओं ने शाहजहां शेख पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।