वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह बीएचयू पहुंचे। यहां संसद संस्कृति प्रतियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट बांटे। यहां आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने नम: पार्वती पतये हर-हर महादेव से शुरूआत करते हुए कहा कि काशी ज्ञान की राजधानी है। काशी का स्वरूप फिर से संवर रहा है। यह पूरे देश के लिए गौरव की बात है। देश और दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां ज्ञान, शोध और शांति की खोज में आत हैं। अलग-अलग प्रांत, भाषा, बोली, रिवाज के लोग काशी में आकर बसे हैं। जिस जगह ऐसी विविधता होती है, वहीं नए विचारों का जन्म होता है। विश्वनाथ धाम काशी तमिल संगमम और गंगा पुष्करालु महोत्सव जैसे एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान का हिस्सा बन गया है। नई काशी नए भारत की प्रेरणा के रूप में उभर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज काशी में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करने का मौका मिला। सभी सफल प्रतिभागी और उनके परिवार को बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ठेठ बनारसी अंदाज में कहा जहां महादेव की कृपा हो जाला ऊ धरती अपने आप समृद्ध हो जाली। महादेव के आशीर्वाद से काशी में चारों ओर विकास का डमरू बज रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीएचयू से संत रविदार मंदिर की ओर निकल गए।