राजकोट। आगामी 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर आने वाले हैं। प्रधानमंत्री राजकोट में प्रदेश के पहले एम्स का उद्घाटन करेंगे। राजकोट में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। राजकोट के एम्स में इंडियन एयरफोर्स के 3 हेलिकॉप्टर द्वारा रिहर्सल किया गया। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर राजकोट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां राजकोट-जामनगर रोड पर परापीपलिया में बने एम्स का 25 फरवरी को उद्घाटन होगा।
प्रधानमंत्री मोदी राजकोट में एयरपोर्ट से रेसकोर्स तक रोड शो करेंगे। रोड शो के रूट पर पुलिस द्वारा रिहर्सल किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में बने ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सीधे राजकोट आएंगे। वह एम्स में 25 मिनट गुजारेंगे और यहां बने अलग-अलग विभागों को देखेंगे।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 3 हजार से अधिक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी तैनात रहेंगे। 8 डीसीपी, 16 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर 150 सब इंस्पेक्टर, 1300 पुलिस जवान, 170 से अधिक महिला पुलिसकर्मी, 280 एसआरपी जवान, होमगार्ड और 600 टैफिक वॉर्डन तैनात रहेंगे।