वडोदरा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर वडोदरा-भरूच रूट चालू हो गया है। टोल टैक्स को लेकर वाहन चालक असमंजस में हैं। हाईवे अथॉरिटी ने अभी तक टोल की रकम निर्धारित नहीं की है।
एक्सप्रेस-वे के खुलते ही वाहन चालकों ने इस पर आना-जाना शुरू कर दिया है। हाईवे अथाॅरिटी ने अभी तक टोल टैक्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। वडोदरा से वासद, पादरा के समलाया और वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस-वे से 6 किलोमीटर की दूरी पर नए एक्सप्रेस-वे पर एंट्री कर सकते हैं।
वडोदरा से भरूच के बीच की कुल दूरी करीबन 85 किलोमीटर है। यहां एक्सप्रेस-वे के किनारे पेट्रोलपंप या वाॅशरूम भी अभी तक कोई सुविधा नहीं है। हालांकि इस रूट पर अभी काम चल रहा है। वडोदरा से भरूच आने वाले वाहन चालकों को गाड़ी में पर्याप्त ईधन भरवाना जरूरी है। अभी यहां वाहनों की भीड़ कम है, इसलिए वडोदरा से भरूच आने में कम समय लग रहा है। गाड़ी की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे है तो पौने घंटे में वडोदरा से भरूच पहुंचा जा सकता है।