नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा ने 29 फरवरी तक दिल्ली कूच को स्थगित करने का ऐलान किया है। किसान बैठक करके आगे की रणनीति बनाएंगे। किसान 24 फरवरी को कैंडल मार्च निकालेंगे। किसान संगठन के नेता सरबन सिंह पंढेर ने बताया कि शुभकरण सिंह की मौत से हम दुखी हैं। पुलिस की बर्बरता के खिलाफ शनिवार को दोनों सीमाओं पर कैंडल मार्च निकालेंगे। 27 फरवरी को किसान यूनियन की बैठक करेंगे। उधर, सरकार किसानों के साथ बातचीत करके इस मसले को हल करना चाहती है, पर अभी तक हुई चार बैठकें नाकाम रही हैं।