जयपुर। यहां के सवाई मानसिंह अस्पताल में लापरवाही से युवक की जान चली गई। हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया था। डॉक्टर ने दूसरे ग्रुप का खून चढ़ा दिया। इससे युवक की मौत हो गई। लापरवाही सामने आने के बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।
बांदीकुई का रहने वाला सचिन शर्मा (23) एक्सीडेंट में घायल हो गया था। उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्सीडेंट में ज्यादा खून बह जाने के कारण से उसे ब्लड की जरूरत थी। इसी बीच डॉक्टर ने सचिन को दूसरे ग्रुप का खून चढ़ा दिया। इससे उसकी हालत और बिगड़ और दम तोड़ दिया। वहीं, लापरवाही सामने आने के बाद अस्पताल के अधीक्षक राजीव बगरट्टा ने मामले की जांच करने के लिए एक कमेटी गठित की है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।