छिंदवाड़ा। लहसुन की खेती करने वाले किसान इन दिनों सोना उगा रहे हैं। इन दिनों लहसुन बाजार में 400 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, दूसरी ओर खेतों में लहसुन की चोरियां भी बढ़ गई हैं। किसान खेतों में सीसीटीवी लगा रखे हैं और बंदूक लेकर लहसुन की रखवाली कर रहे हैं। पिछले दिनों उज्जैन के खाचरौद लहसील के कलालिया गांव के किसान संजय शाह के खेत से लहसुन चोरी हाे गया था। लहसुन चोरी की खबर फैलते ही गांव के दूसरे किसान खेतों में सीसीटीवी लगाकर लहसुन की रखवाली कर रहे हैं। इस साल मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण लहसुन की पैदावार कम हाे रही है। उज्जैन के बड़नगर, घटि्टया और नागदा, खाचरौद तहसील में लहसुन की खेती होती है। लहसुन की खेती करने वाले किसानों को इस साल चार गुना ज्यादा भाव मिल रहे हैं। उधर, छिंदवाड़ा में भी किसानों ने लहसुन की रखवाली करने के लिए खेतों में सीसीटीवी लगा रखे हैं।
