जयपुर। राजस्थान के नागौर में बड़ा हादसा हो गया। यहां के डेगाना में विश्वकर्मा जयंती पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी, तभी एक बेकाबू बोलेरा अंदर घुस गई और 1 दर्जन से अधिक लोगों को कुचल दिया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों अजमेर रेफर किया गया है। बाजार में निकल रही शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
बताया जाता है कि बोलेरो के ड्राइवर को हार्टअटैक आ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बोलेरो के भीड़ में घुसते ही अफरा-तफरी मच गई।